UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने रविवार को भाजपा कार्यकर्ताओं (BJP Volunteers) को अभी से 2024 के लोकसभा चुनाव (2024 Loksabha election) की तैयारी के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि अगले चुनाव की भाव भूमि हमें अभी से तैयार करनी होगी और एक बार फिर से लोकसभा की 75 सीटें जीतने का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ना है. लखनऊ भाजपा कार्यसमिति की बैठक में योगी ने मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि 2024 के चुनाव की भाव भूमि हमें अभी से तैयार करनी होगी.
सीएम योगी ने कहा कि पार्टी को विधानसभा चुनाव में बेहतर परिणाम मिला है, इसलिए हमें 2024 के लिए अभी से आगे बढ़ना होगा. उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में एक बार फिर से हमें साबित करना है, इसलिए 75 लोकसभा सीटों का लक्ष्य लेकर अभी से आगे बढ़ें.
यह भी पढ़ें: Modi Government के 8 साल पूरे, मंत्री जनता तक पहुंचाएंगे उपलब्धियां... जानें सरकार की 8 बड़ी योजनाएं
बता दें उत्तर प्रदेश में लोकसभा की 80 सीटें हैं जिसमें साल 2014 के चुनाव में भाजपा ने 71 और सहयोगी अपना दल ने दो सीटें जीती थीं जबकि 2019 के चुनाव में भाजपा को 62 और सहयोगी अपना दल (एस) को दो सीटें मिली थीं.