PM Modi Gorakhpur Visit: पूर्वोत्तर रेलवे (North Eastern Railway) को वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Express) की सौगात मिलने जा रही है. पीएम मोदी शुक्रवार यानि 7 जुलाई को गोरखपुर (Gorakhpur Junction) में इस वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. साथ ही गीताप्रेस (Gita Press) के शताब्दी वर्ष समारोह के औपचारिक समापन कार्यक्रम में शामिल होंगे.
इससे पहले पीएम मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों को सीएम योगी (CM Yogi Adityanath) गोरखपुर पहुंचे जहां उन्होंने पीएम मोदी के दौरे से ठीक पहले रेलवे स्टेशन पर तैयारियों का निरीक्षण किया और गीताप्रेस जाकर कार्यक्रम स्थल की तैयारियों को देखा.
पीएम मोदी 7 जुलाई को दोपहर 3:30 बजे रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर कैब-वे के पास लगे मंच पर पहुंचकर वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. गौरतलब है कि वंदे भारत ट्रेन को गोरखपुर से लखनऊ के बीच मंगलवार सुबह रवाना करके सफल ट्रायल किया जा चुका है.
यहां भी क्लिक करें: PM Candidate: पत्नी के साथ रहने वाला ही बने प्रधानमंत्री, बिना पत्नी के PM आवास में रहना गलत: लालू यादव
इस दौरान पीएम मोदी 500 करोड़ की लागत से गोरखपुर जंक्शन के पुनर्विकास परियोजना की आधारशिला भी रखेंगे. पीएम मोदी के दौरे को लेकर गोरखपुर रेलवे स्टेशन को भव्य तरीके से सजाया गया है.
वहीं, पीएम मोदी गोरखपुर में गीताप्रेस के शताब्दी वर्ष समारोह के औपचारिक समापन कार्यक्रम में शामिल होंगे. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार दोपहर 2:30 बजे गीताप्रेस पहुंचेंगे और 3:15 बजे तक वहां रहेंगे. इस दौरान पीएम मोदी लीला चित्र मंदिर का दर्शन करेंगे और ट्रस्टियों के साथ फोटो सेशन के बाद बैठक करेंगे. पीएम मोदी का यहां संबोधन का भी कार्यक्रम रखा गया है.