Rahul Gandhi Disqualification: कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी (Congress leader in Lok Sabha Adhir Ranjan Chowdhury) ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Speaker Om Birla) को पत्र लिखा है और राहुल गांधी को सांसद पद से अयोग्य ठहराए जाने के मामले पर संसद में बहस करवाने की मांग की है. कांग्रेस सांसद का कहना है कि सदस्यता रद्द करने का फैसला बेहद जल्दबाजी में लिया गया, अपने समर्थन में अधीर रंजन चौधरी ने पिछले लोकसभा के सदस्य के मामले का हवाला दिया है.
अपने लिखे पत्र में अधीर रंजन ने कहा, 'संसद में एक बहस होनी चाहिए ताकि इस तथ्य का पता लगाया जा सके कि क्या हमारे नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को असंगत सजा दी गई है.' बता दें कि सूरत की कोर्ट ने मानहानि केस में राहुल को 2 साल की सजा सुनाई थी, जिसके बाद उनकी लोकसभा सदस्यता रद्द कर दी गई थी.
यहां भी क्लिक करें: Ghulam Nabi Azad on Modi: पीएम मोदी बहुत उदार हैं. उन्होंने कभी बदले की राजनीति नहीं की- गुलाम नबी आजाद