G-20 के 'लोगो' के बहाने कांग्रेस (Congress) बीजेपी (BJP) पर हमलावर है. इसी कड़ी में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश (jairam ramesh) ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी और पीएम मोदी (PM Modi) पर निशाना साधा. जयराम रमेश ने कहा कि G-20 का 'लोगो' अब बीजेपी का चुनाव चिह्न बन गया है और बीजेपी अपने प्रचार का कोई मौका नहीं छोड़ रही. बकौल रमेश, एक ग्लोबल ऑर्गेनाइजेशन की मेजबानी के लिए जारी 'लोगों' पर 'कमल' की फोटो होना बेशर्मी है.
जयराम रमेश ने इस बाबत एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा कि 70 साल पहले पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू जी ने कांग्रेस के झंडे को भारत का झंडा बनाने वाले प्रस्ताव को खारिज किया था लेकिन अब G-20 का 'लोगो' बीजेपी का चुनाव चिह्न बन गया, ये सारा घटनाक्रम हैरान करने वाला है. हम जानते हैं कि पीएम मोदी और बीजेपी खुद के प्रचार का कोई मौका नहीं चूकना चाहते.
मालूम हो कि G-20 के 'लोगो' को जारी करते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि इस 'लोगो' पर कमल का फूल भारत की पौराणिक धरोहर, आस्था और बौद्धिकता को दिखाता है. इस मौके को पीएम मोदी ने ऐतिहासिक भी बताया था. बता दें कि 2023 में भारत G-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा.