Congress: कांग्रेस पार्टी 28 दिसंबर को अपना 139 स्थापना दिवस मना रही है. इस मौके पर दिल्ली स्थित मुख्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने झंडा फहराया.
कार्यक्रम में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा मौजूद रहे. इस मौके पर कांग्रेस पार्टी आरएसएस के गढ़ नागपुर में अपनी मेगा रैली 'हैं तैयार हम’ थीम के साथ अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए शंखनाद कर रही है. हालांकि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इसे चुनाव से जोड़ने से इनकार कर दिया. उनका कहना है कि ये चुनाव के लहजे से नहीं है और हर चीज को राजनीति से जोड़ना ठीक नहीं, ये कांग्रेस का प्रोग्राम है.
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "स्थापना दिवस पर हम सब मिलकर देश को एक संदेश देना चाहते हैं कि कांग्रेस पार्टी अपने विचारधारा से कभी भी नहीं झुकने वाली है और अपने विचारधारा से आगे बढ़ेगी और यही संदेश हम नागपुर से देना चाहते हैं।..."
Priyanka Gandhi: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रियंका गांधी के खिलाफ ED ने दायर किया चार्जशीट