National Herald Case: नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी ने कांग्रेस से जुड़े AJL और यंग इंडियन की 752 करोड़ रुपये की संपत्ति मनी लॉन्ड्रिंग के तहत जब्त कर ली है. इसे लेकर कांग्रेस ने मंगलवार को कहा कि इस तरह की 'छोटी प्रतिशोध की रणनीति' उसे डरा नहीं सकती. कांग्रेस ने ईडी को भाजपा का गठबंधन भागीदार करार दिया.
कांग्रेस प्रवक्ता और वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि ईडी द्वारा एजेएल की संपत्तियां कुर्क किये जाने की खबरें पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों में बीजेपी की निश्चित हार से ध्यान हटाने के लिए उनकी हताशा को दिखाती है.
अभिषेक मनु सिंघवी ने दावा किया, ''भाजपा का कोई भी गठबंधन सहयोगी-सीबीआई, ईडी या आयकर विभाग बीजेपी की निश्चित हार को नहीं रोक सकता.''
National Herald Case: सोनिया-राहुल को झटका, यंग इंडिया की 751 करोड़ की संपत्ति ED ने की जब्त