Congress ने इनकाम टैक्स विभाग द्वारा कांग्रेस के बैंक अकाउंट फ्रीज किये जाने को लेकर मोदी सरकार पर जमकर हमला किया है. कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस को पंगु करने का आरोप लगाया
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी के बैंक अकाउंट फ्रीज कर दिए गए...किसी कोर्ट ने, चुनाव आयोग ने कुछ नहीं कहा....यहां कोई लोकतंत्र नहीं है...: सुप्रीम कोर्ट ने चुनावी बॉन्ड को गैरकानूनी और असंवैधानिक कहा है, उसी की मदद से मौजूदा सत्ताधारी दल ने हज़ारों करोड़ रुपए अपने अकाउंट में भर लिया है और दूसरी तरफ मुख्य विपक्षी दल का बैंक अकाउंट फ्रीज कर दिया गया है. जिससे हम पैसे के अभाव से बराबरी से चुनाव न लड़ पाएं:…
कांग्रेस के आरोप का जवाब देते हुए बीजेपी ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. इस दौरान बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि, ''अगर हम मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी और राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस को संक्षेप में कहें तो हम कह सकते हैं कि हार की पूरी हताशा में कांग्रेस पार्टी ने आज एक बहाना बनाया है.
कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि कांग्रेस द्वारा लोगों से इकट्ठा किए गए पैसे को फ्रीज कर दिया गया है। इस चुनौतिपूर्ण स्थिति में भी हम अपना तरफ से प्रभावी चुनाव प्रचार के हर संभव प्रयास कर रहे हैं...मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस के पैसे पर जानबूझकर हमला किया जा रहा है। यह अलोकतांत्रिक है: