कांग्रेस (Congress) की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से गुरुवार को ED ने नेशनल हेराल्ड केस (National herald case) में पूछताछ की. ED के दफ्तर में उनसे करीब 2 घंटे तक पूछताछ की गई. अब उन्हें 25 जुलाई को दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया गया है. बता दें कि सोनिया आज सुबह राहुल (Rahul Gandhi) और प्रियंका (Priyanka Gandhi) के साथ पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर पहुंची थी. ईडी के सूत्रों ने बताया कि करीब दो घंटे की पूछताछ के बाद ईडी के अधिकारियों ने सोनिया गांधी से पूछा कि क्या वे थोड़ा ब्रेक लेना चाहती हैं? इस पर सोनिया ने कहा कि हां वो लंच करना चाहती है.
सोनिया से 2 घंटे पूछताछ
लंच के बाद सोनिया गांधी की तरफ से कहां कि क्या आज पूछताछ जल्द खत्म की जा सकती है? इस अनुरोध को ईडी के अधिकारियों ने मान लिया. इसके बाद सोनिया बेटी प्रियंका के साथ ईडी दफ्तर से घर को रवाना हो गई. बता दें कि इससे पहले राहुल गांधी से जून में ईडी ने पूछताछ की थी. आइए जानते हैं कि राहुल और सोनिया से ईडी की पूछताछ में क्या अंतर दिखाई दिया?
ये भी पढ़ें-Money Laundering Case: मैं इंदिरा की बहू हूं, किसी से नहीं डरती', वायरल हुआ सोनिया गांधी का वीडियो
राहुल से लगातार 3 दिन तक हुई थी पूछताछ
सोनिया से ईडी ने पहले दिन करीब 2 घंटे पूछताछ हुई, जबकि राहुल से ईडी ने तीन दिनों तक लगातार पूछताछ की थी. इसके बाद उनसे बाद में दो दिन और पूछताछ की गई. राहुल गांधी से ईडी ने 10-10 घंटो तक पूछताछ की थी, वहीं स्वास्थ वजहों को देखते हुए सोनिया से सिर्फ 2 घंटे पूछताछ की. राहुल के साथ ईडी की पूछताछ के दौरान कोई दूसरा शख्स दफ्तर में मौजूद नहीं था. वहीं सोनिया से पूछताछ के दौरान प्रियंका गांधी उनके साथ ईडी दफ्तर में मौजूद थीं.
इतना ही नहीं सोनिया के स्वास्थ को देखते हुए उनके लिए एक एंबुलेंस भी ईडी दफ्तर में मौजूद थी. जबकि राहुल के लिए ऐसी कोई व्यवस्था नहीं की गई थी. कोरोना से उबरने के भी सोनिया गांधी की तबीयत खराब रहती है और ऐसे में उन्हें दवाओं की जरूरत रहती है. इस वजह से प्रियंका को रुकने दिया गया था.