Congress steering committee meeting: भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के बाद कांग्रेस (Congress) हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की शुरुआत करेगी. रविवार को कांग्रेस स्टीयरिंग कमेटी की बैठक (steering committee meeting) में ये फैसला लिया गया. 26 जनवरी के करीब भारत जोड़ो यात्रा श्रीनगर पहुंचेगी और इसके बाद हाथ से हाथ जोड़ो अभियान चलाया जाएगा. इसके साथ ही कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) को भी बड़ी जिम्मेदारी देने की बात कही गई है. बैठक में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun kharge) समेत पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, अशोक गहलोत और तमाम बड़े नेता मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: Pakistan Army Chief: पाकिस्तानी आर्मी चीफ की गीदड़ भभकी! बोले- दुश्मन से मुकाबला के लिए तैयार
बताया जा रहा है कि करीब दो महीने तक हाथ से हाथ जोड़ो अभियान चलाया जाएगा. जिसके तहत ब्लॉक स्तर पर यात्रा, जिला स्तर पर अधिवेशन और राज्य स्तर पर अधिवेशन किया जाएगा. जिसमें भारत जोड़ो यात्रा का संदेश और मोदी सरकार के खिलाफ चार्जशीट आम लोगों तक पहुंचाया जाएगा. खड़गे समेत पार्टी के सभी बड़े नेता इन कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और प्रियंका गांधी हर राज्य में महिला मार्च का नेतृत्व करेंगी. स्टीयरिंग कमेटी की इस बैठक में कई अहम फैसलों के साथ ही खड़गे ने सभी महासचिवों और प्रभारियों से जमीनी स्तर पर हुए बदलाव को लेकर भी चर्चा किया.