Congress: कांग्रेस चीफ सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) बीमार हैं और वो मेडिकल चेकअप (Medical checkup) के लिए ब्रिटेन (Britain) जा रही हैं. सोनिया के साथ राहुल और प्रियंका गांधी (Sonia and Rahul Gandhi) भी जाएंगे. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने बताया कि सोनिया गांधी लंबे समय से बीमारी से जूझने के बाद अब अपनी चिकित्सा जांच के लिये जल्द ही विदेश जाएंगी. हालांकि जयराम रमेश ने यह साफ नहीं किया है कि चिकित्सा जांच के लिये सोनिया गांधी कब विदेश जाने वाली हैं.
कांग्रेस पार्टी मुश्किल भरे दौर से उबरने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है. 2024 के लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस ने आजादी के 75 साल पूरे होने पर कन्याकुमारी से कश्मीर तक 'भारत जोड़ो यात्रा' (Bharat Jodo Yatra) का ऐलान किया है. पार्टी की ओर से इसके लिए पोस्टर भी जारी कर दिए गए हैं. दरअसल कांग्रेस ‘भारत जोड़ो' यात्रा 7 सितंबर से शुरू करने वाली है. यह यात्रा कन्याकुमारी से शुरू होगी, जो 3500 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए कश्मीर में समाप्त होगी.
यह भी पढ़ें: Congress President: अब कौन बनेगा कांग्रेस का अगला अध्यक्ष? राहुल गांधी ने ठुकरा दी पेशकश
कांग्रेस पार्टी की तरफ बताया गया है कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी 4 सितंबर को दिल्ली में कांग्रेस की 'महंगाई पर हल्ला बोल' रैली को संबोधित करेंगे. इस रैली का आयोजन दिल्ली के रामलीला मैदान में किया जाएगा.