महंगाई और बेरोजगारी को लेकर कांग्रेस ने पूरे देश में जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस और पुलिसकर्मियों के बीच खूब झूमा-झपटी हुई. लेकिन प्रियंका गांधी को हिरासत में लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा शेयर किया गया.
इसे भी देखें : Congress Protest: कांग्रेस के दिग्गज हरीश रावत को हाथ-पैर से उठाकर ले गई पुलिस, देखें वीडियो
प्रियंका के साथ बदसलूकी !
दरअसल प्रदर्शन (protest) के दौरान प्रियंका गांधी काले कपड़े पहनकर विरोध जता रही थीं. पुलिसकर्मी उन्हें हिरासत में लेने पहुंचे तो वो बीच सड़क पर बैठ गईं. जिसके बाद पुलिसकर्मियों और प्रियंका गांधी के बीच खूब धक्का-मुक्की हुई. प्रियंका जब सड़क से नहीं उठीं तो पुलिसकर्मियों ने प्रियंका के हाथ-पैर पकड़कर उठा लिया. इस दौरान प्रियंका छूटने की कोशिश करती रहीं. लेकिन पुलिस ने उन्हें वैन में बैठा दिया. कांग्रेस आरोप लगा रही है कि पुलिस ने प्रियंका गांधी के साथ बदसलूकी की.
प्रियंका ने मरोड़ा पुलिसकर्मी का हाथ-बीजेपी
कांग्रेस (congress) के आरोप पर बीजेपी नेताओं ने पलटवार करते हुए प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) की तस्वीर शेयर कर दी, जिसमें आरोप लगाया कि प्रियंका ने पुलिसकर्मी का हाथ मरोड़ा. ये सारी घटना कांग्रेस दफ्तर के बाहर हुई.
देश-दुनियां की अन्य ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें :