कर्नाटक (Karnataka) में रविवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul gandhi) के लंदन (London) में दिए बयान की आचोलना करने पर अब कांग्रेस ने पीएम मोदी (PM Modi) पर हमला बोला है. इसी कड़ी में कांग्रेस नेता पवन खेड़ा (Pawan Khera) ने कहा कि मोदी जी आपने अपने पूर्ववर्तियों की आलोचना करते हुए नौ साल बिताए हैं, जब आपने विदेशी मीडिया पर रेड मारने का आदेश दिया तो उस समय आपको देश की छवि की चिंता क्यों नहीं हुई.
खेड़ा बोले कि प्रधानमंत्री जी आप लोकतंत्र पर हमला करते हैं इसलिए इस पर बहस हो रही है. खेड़ा ने कहा कि आपको अपने बारे में गलतफहमियां है क्योंकि आपको अपनी आलोचना देश की आलोचना करने के बराबर लगती है. बता दें कि कर्नाटक में पीएम मोदी ने कहा था कि कुछ लोग लंदन में जाकर भारत की छवि को खराब कर रहे हैं.