कांग्रेस (Congress) ने राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Polls) के लिए बुधवार को पार्टी संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) समेत कुल 10 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी. पार्टी ने पहले चार और फिर छह उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की.
कांग्रेस ने राजस्थान से सोनिया गांधी, हिमाचल प्रदेश से अभिषेक मनु सिंघवी और बिहार से अखिलेश प्रसाद सिंह को उम्मीदवार बनाया है. इसके साथ ही तेलंगाना से पूर्व केंद्रीय मंत्री रेणुका चौधरी और एम अनिल कुमार यादव को उम्मदीवार बनाया गया है. वहीं, अजय माकन, सैयद नासिर हुसैन, जी.सी. चंद्रशेखर को कर्नाटक से उम्मीदवारी दी गई है. जबकि, महाराष्ट्र से चंद्रकांत हंडोरे और मध्य प्रदेश से अशोक सिंह कांग्रेस के उम्मदीवार होंगे.
बता दें कि राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Polls) के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की शुरुआत 8 फरवरी से हो चुकी है और इसकी आखिरी तारीख 15 फरवरी है. नामांकन पत्रों की जांच 16 फरवरी को होगी, जबकि उम्मीदवार 20 फरवरी तक अपना नाम वापस ले सकेंगे. अगर जरूरत पड़ी तो 27 फरवरी को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा और उसी दिन शाम 5 बजे से मतगणना होगी.
ये भी पढ़ें: Farmers Protest 2.0: राहुल गांधी ने शंभू बॉर्डर पर घायल किसानों से फोन पर की बातचीत