Rajasthan congress crisis: राजस्थान में मचे सियासी घमासान पर कांग्रेस आलाकमान सख्त नाराज है. खबर है कि अशोक गहलोत पार्टी (Ashok Gehlot) अध्यक्ष पद के चुनाव की रेस से बाहर हो सकते हैं. Aajtak की खबर के मुताबिक अब मुकुल वासनिक, मल्लिकार्जुन खड़गे, दिग्विजय सिंह, केसी वेणुगोपाल (Mukul Wasnik, Mallikarjun Kharge, Digvijay Singh, KC Venugopal) अध्यक्ष पद की रेस में चल रहे हैं. अशोक गहलोत ने जिस तरह का व्यवहार किया उससे पार्टी के वरिष्ठ नेता हैरान हैं. उन्होंने पार्टी के सीनियर लीडरशिप की परेशानी बढ़ाई है. सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के दूतों से विधायकों का न मिलना और अलग से मीटिंग बुलाना पार्टी लीडरशिप को खला है.
गांधी परिवार के बेहर करीबी और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को कांग्रेस के अगले अध्यक्ष के तौर पर देखा जा रहा था, लेकिन कहानी अब बदल गई है.
यह भी पढ़ें: Rajasthan Politics : गहलोत गुट की शर्तों पर सख्त हुआ कांग्रेस आलाकमान, अजय माकन ने कहा अनुशासनहीनता
राजस्थान गए कांग्रेस पार्टी के पर्यवेक्षक अजय माकन (Ajay Maken) ने मीडिया के सामने दो टूक में कहा कि जो कुछ हुआ वह अनुशासनहीनता (indiscipline) है. माकन के इस रुख से साफ है कि गहलोत गुट को लेकर कांग्रेस आलाकमान का रवैया सख्त हो सकता है और इसका खामियाजा गहलोत को भुगतना पड़ सकता है.
यह भी पढ़ें: Rajasthan Politics: राजस्थान CM पद को लेकर घमासान जारी, गहलोत गुट के विधायकों का सामूहिक इस्तीफा