Congress: आगामी विधानसभा चुनावों और 2024 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी (Congress) ने संगठनात्मक स्तर पर बड़ा फेरदबल किया है. पार्टी ने दलित समाज से आने वाले बृजलाल खाबरी की जगह अजय राय (Ajay Roy) को उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त किया है.
रणदीप सुरजेवाला और मुकुल वासनिक को नई जिम्मेदारी
इसके साथ ही मध्य प्रदेश के प्रभारी महासचिव की जिम्मेदारी सुरजेवाला को वरिष्ठ नेता जेपी अग्रवाल की जगह दी गई तो वहीं वासनिक को राजस्थान कांग्रेस के नेता रघु शर्मा के इस्तीफे देने के बाद प्रभारी महासचिव बनाया गया है.
बीजेपी ने जारी की मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट
इससे पहले साल 2003 के आखिर में होने वाले विधानसभा के चुनावों के लिए बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी ने अपनी पहली लिस्ट में मध्य प्रदेश के लिए 39 उम्मीदवारों और छत्तीसगढ़ में 21 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है