Tripura Assembly Election: त्रिपुरा के मजलिसपुर में बुधवार को बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) समर्थकों के बीच झड़प (Attacked) हो गई, जिसमें कई लोग घायल हुए हैं. यह झड़प चुनाव आयोग (Election commission) के राज्य में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के महज कुछ घंटे बाद हुई. फिलहाल घायल लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक बीजेपी-कांग्रेस समर्थकों के बीच हुई यह झड़प मजलिसपुर निर्वाचन सीट के रानिरबाजार मोहनपुर क्षेत्र में हुई. झड़प में कांग्रेस नेता अजय कुमार भी घायल हुए हैं. कांग्रेस विधायक सुदीप रॉय बर्मन ने आरोप लगाया कि एक मंत्री विपक्ष पर हमले का नेतृत्व कर रहे थे. वर्मन ने मांग की कि चुनाव आयोग मजलिसपुर निर्वाचन क्षेत्र सहित पांच निर्वाचन क्षेत्रों में अलग से चुनाव कराए जहां आज घटना हुई है.
बता दें कि चुनाव आयोग ने बुधवार को ही त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया. चुनाव आयोग के मुताबिक, राज्य में 16 फरवरी को मतदान होगा जबकि नतीजों की घोषणा दो मार्च की जाएगी.