कर्नाटक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष दिनेश गुंडू राव ने गांधी नगर में बीजेपी के प्रत्याशी सप्तगिरी गौड़ा को करीबी मुकाबले में 105 वोटों से हराया है. इस हार के बाद ही बीजेपी के प्रत्याशी सप्तगिरी गौड़ा ने रिकाउंटिंग की मांग की. हालांकि वोटों की फिर से गिनती के लिए अनुरोध को रिटर्निंग ऑफिसर (आरओ) ने इनकार कर दिया.चुनाव आयोग के मुताबिक, दिनेश गुंडू राव को कुल 54118 वोट मिले हैं. जबकि बीजेपी उम्मीदवार को कुल 54013 वोट मिले हैं. वोट प्रतिशत की बात करें तो गुंडू राव को 40.81% वोट मिले हैं. वहीं बीजेपी प्रत्याशी को 40.73% वोट मिले हैं. कांग्रेस के दिनेश गुंडू ने गांधी नगर सीट से 105 मतों से जीत दर्ज की है. जो अब तक के सबसे कम अंतर से जीत है.
ये भी पढ़े: 'नफरत को प्यार से हराने के लिए दिल से आभार', कांग्रेस ने कहा- सभी वादों को करेंगे पूरा