Congress Candidate List 2024: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने शुक्रवार को पांच उम्मीदवारों की नौवीं लिस्ट जारी की. इस लिस्ट में सबसे खास नाम राजस्थान विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष सीपी जोशी का है, जिन्हें भीलवाड़ा से प्रत्याशी बनाया गया है. लिस्ट में राजस्थान के दो लोकसभा क्षेत्र में उम्मीदवार बदले गए हैं.
भीलवाड़ा में दामोदर गुर्जर के स्थान पर सीपी जोशी और राजसमंद में सुदर्शन रावत की जगह दामोदर गुर्जर को टिकट दिया गया है. बता दें कि कांग्रेस लोकसभा चुनाव के लिए अब तक 212 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. इससे पहले उसने आठ अलग-अलग सूचियों में कुल 208 उम्मीदवार घोषित किए थे.