भारतीय कुश्ती महासंघ (Wrestling Federation of India) और कुश्ती खिलाड़ियों (Wrestler) के बीच बवाल बढ़ता ही जा रहा है. गुरुवार को भी खुलाड़ियों ने पूरे दिन भारतीय कुश्ती महासंघ और उसके अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (WFI President Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ धरना दिया. उधर अब इस पूरे मामले पर सियासत भी शुरू हो गई है. कांग्रेस नेता जयराम रमेश (Congress leader Jairam Ramesh) ने पूरे मामले में सीधे पीएम मोदी (PM Modi) से सवाल पूछे हैं. अपने ट्वीट में जयराम रमेश ने लिखा- कुलदीप सेंगर, चिन्मयानंद, बाप-बेटे विनोद आर्य-पुलकित आर्य.... और अब यह नया मामला ! बेटियों पर अत्याचार करने वाले बीजेपी नेताओं की फेहरिस्त अंतहीन है. क्या 'बेटी बचाओ' बेटियों को बीजेपी नेताओं से बचाने की चेतावनी थी ! प्रधानमंत्री जी, जवाब दीजिए.
इसे भी पढ़ें: WFI Controversy: वृंदा करात को खिलाड़ियों ने मंच पर आने नहीं दिया, कहा- हमें किसी नेता की जरूरत नहीं
जयराम रमेश यहीं नहीं रुके, अपने अगले ट्वीट में उन्होंने लिखा- प्रधानमंत्री जी, बेटियों पर अत्याचार करने वाले सारे भाजपाई ही क्यों होते हैं? कल आपने कहा कि देश में खेलों के लिए बेहतर माहौल बना है. क्या यही है 'बेहतर माहौल' जिसमें देश का नाम रोशन करने वाली बेटियां भी सुरक्षित नहीं हैं?