Congress Convention: छत्तीसगढ़ के रायपुर (Raipur) में कांग्रेस (Congress) का 85वां अधिवेशन जारी है. इस बीच पार्टी की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान सोनिया गांधी ने कहा कि देश और कांग्रेस के लिए यह वक्त चुनौती भरा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक राजनीतिक पार्टी ही नहीं बल्कि हम एक वाहन है जिसके द्वारा लोग समानता, स्वतंत्रता और न्याय के लिए लड़ते हैं.
हमारा रास्ता आसान नहीं है लेकिन हम जरूर जीतेंगे -सोनिया गांधी
हम लोगों की आवाज को आगे बढ़ाते हैं, लोगों के सपने पूरे करते हैं. हमारा रास्ता आसान नहीं है लेकिन हम जरूर जीतेंगे. सोनिया ने कहा कि हमारी पार्टी ने देश में लोकतंत्र को मजबूत किया और मनमोहन सिंह के नेतृत्व में देश को एक अच्छी सरकार दी थी. उन्होने कहा कि फिलहाल देश और कांग्रेस के लिए अभी चुनौती भरा समय है.