One Nation, One Election: कांग्रेस ने देश में एक साथ चुनाव कराए जाने से संबंधित समिति की रिपोर्ट राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) को सौंपे जाने के बाद निशाना साधा है. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि सरकार का मकसद सिर्फ 'वन नेशन, नो इलेक्शन' का है. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ये दावा भी किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार संविधान को पूरी तरह से नष्ट करना चाहती है.
बता दें कि पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता वाली एक उच्च-स्तरीय समिति ने पहले कदम के तहत लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के लिए एक साथ चुनाव कराने की और इसके बाद 100 दिनों के भीतर एक साथ स्थानीय निकाय चुनाव कराने की गुरुवार को सिफारिश की.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को सौंपी गई 18000 से ज्यादा पन्नों की रिपोर्ट में कोविंद की अगुवाई वाली समिति ने कहा है कि एक साथ चुनाव कराए जाने से विकास प्रक्रिया और सामाजिक एकजुटता को बढ़ावा मिलेगा, लोकतांत्रिक परंपरा की नींव गहरी होगी और 'इंडिया, जो कि भारत है' की आकांक्षाओं को साकार करने में मदद मिलेगी.
Kisan Mahapanchayat: किसानों ने दिल्ली के रामलीला मैदान में लगाए केन्द्र के खिलाफ नारे, की ये मांग