5 राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद रविवार को कांग्रेस की CWC की बैठक होनी है. मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से सोनिया (Sonia Gandhi Resignation), प्रियंका और राहुल गांधी (Rahul Gandhi Resignation) के इस्तीफ़े के कयास लगाए जा रहे थे. माना जा रहा था कि पांचों राज्यों में विधानसभा चुनावों (assembly election) में शर्मनाक हार के बाद गांधी परिवार ये फैसला ले सकता है.
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) ने इन अटकलों को ख़ारिज़ किया है. सुरजेवाला ने ट्वीट कर लिखा, "अज्ञात सूत्रों के हवाले से चलाई गई ये ख़बर पूरी तरह से अनुचित, शरारतपूर्ण और ग़लत है.'' बता दें कि प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) और राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के नेतृत्व की अगुवाई की थी. लेकिन कांग्रेस की झोली में महज 2 सीट आई.