कांग्रेस ने अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी बयान के आरोप में अपने नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम को पार्टी से निष्कासित कर दिया है. कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने शनिवार को एक बयान में कहा, 'अनुशासनहीनता की शिकायत और पार्टी के खिलाफ बार-बार बयानबाजी को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रमोद कृष्णम को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित करने के उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रस्ताव को मंजूरी दी है'
कृष्णम ने पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात कर ''श्री कल्कि धाम” के शिलान्यास समारोह के लिए उन्हें आमंत्रित किया था.वह अक्सर कांग्रेस की आधिकारिक लाइन से इतर अपने वक्तव्य के लिए जाने जाते हैं. अहम ये है कि इससे पहले आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को लेकर कहा था कि, "वो व्यस्त रहते हैं और उनसे मिलने का टाइम नहीं मिलता." माना जा रहा था कि आचार्य प्रमोद कृष्णम के इस बयान के बाद ही कांग्रेस आलाकमान उनसे नाराज चल रहा था.
Farmers Protest: तो क्या केंद्र के इस फॉर्मूले से किसान खत्म कर देंगे प्रदर्शन?