कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhury) के राष्ट्रपति को 'राष्ट्रपत्नी' कहने पर गुरुवार को संसद में भयंकर हंगामा हुआ. मामला बढ़ा तो सोनिया गांधी और स्मृति ईरानी (Smriti Irani) भी आमने-सामने आ गई. अब इस मामले में कांग्रेस सांसदों ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Lok Sabha Speaker Om Birla) को एक पत्र लिख बीजेपी सासंदों की शिकायत की है. अधीर रंजन चौधरी सहित कांग्रेस के कई सांसदों ने लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर बीजेपी सांसदों पर सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया, साथ ही इस मामले को विशेषाधिकार समिति को भेजने की मांग की. कांग्रेस ने दुर्व्यवहार करने वाले सांसदों को निलंबित करने की मांग की है.
एक क्लिक पर जानें Latest Hindi News
बीजेपी सांसदों पर क्या है आरोप ?
कांग्रेस सांसदों ने आरोप लगाया कि सदन के स्थगित होने के बाद, जब सोनिया गांधी और अन्य नेता बाहर जा रहे थे तो BJP सांसदों ने नारेबाजी शुरू कर दी. जब सोनिया गांधी इस मामले को लेकर रमा देवी (Rama Devi) के साथ बात कर रही थीं, इसी बीच कई सांसदों ने वहां आकर सोनिया गांधी को घेर लिया. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि इस दौरान उन्होंने सोनिया गांधी के साथ दुर्व्यवहार किया और उन्हें चोट भी लग सकती थी. कुछ महिला कांग्रेस सांसदों ने सोनिया गांधी को किसी तरह वहां से निकाला.