कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर चीन से इंपोर्ट को लेकर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने अपने ट्वीट के साथ एक वीडियो भी शेयर किया है. जिसमें भारत के चीन से इंपोर्ट को लेकर कुछ आंकड़े दिए गए हैं. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा,"जुमला फॉर इंडिया, जॉब्स फॉर चाइना. मोदी सरकार ने संगठित क्षेत्र और एमएसएमई को तबाह कर दिया है, जो सबसे ज्यादा नौकरियां पैदा करते हैं. नतीजा - मेक इन इंडिया अब बाय फ्रॉम चाइना हो गया है."
राहुल ने यूपीए सरकार और एनडीए सरकार के दौरान चीन से इंपोर्ट के आंकड़े दिए हैं. इसमें बताया गया है कि कैसे 2014 के बाद से चीन से इंपोर्ट कैसे तेजी से बढ़ रहा है. इस वीडियो में दावा किया गया है कि साल 2021 में चीन से इंपोर्ट में रिकॉर्ड 46 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. बता दें कि राहुल गांधी ने बजट पेश होने के बाद भी मोदी सरकार को विभिन्न मुद्दों पर घेरा था.