Bajrang Punia: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शुक्रवार को पहलवान साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया के साथ मुलाकात की. प्रियंका गांधी, साक्षी मलिक के घर पहुंचीं जहां उन्होंने पहलवानों से बात की. प्रियंका गांधी के साथ सांसद दीपेंद्र हुड्डा भी थे. मुलाकात के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि वो एक औरत होने के नाते मिलने गई थीं.
बता दें कि ओलंपिक पदक विजेता पहलवान बजरंग पूनिया ने भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के चुनाव में बृजभूषण शरण सिंह के विश्वस्त संजय सिंह के अध्यक्ष बनने के विरोध में शुक्रवार को अपना पद्मश्री सम्मान लौटाने का फैसला किया. इससे एक दिन पहले साक्षी मलिक ने संन्यास की घोषणा की थी.
Delhi Pollution: दिल्ली में प्रदूषण के कहर के बाद GRAP-3 लागू, इन कामों पर लगा प्रतिबंध