Pilot Vs Gehlot: राजस्थान की सियासत में सचिन पायलट और अशोक गहलोत एक बार फिर आमने-सामने हैं. बगावती तेवर दिखाते हुए पायलट ने अपनी ही सरकार के खिलाफ अनशन का ऐलान कर दिया है और भ्रष्टाचार के खिलाफ अनशन पर बैठने की बात कही है. जिससे पार्टी का संकट गहरा गया है. एबीपी न्यूज में छपी खबर के मुताबिक पायलट के मामले पर आलाकमान ने सख्त रुख अपनाते हुए साफ कर दिया है कि अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
कांग्रेस सूत्रों ने ये भी बताया कि पूरे मामले पर हाईकमान की नजर है और राजस्थान के प्रभारी प्रभात रंधावा को इस मामले में बात करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
यहां भी क्लिक करें: Arunachal Pradesh के दौरे पर पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह, चीन ने उठाए सवाल