कोलकाता हाई कोर्ट (Kolkata High Court) में कांग्रेस नेता पी चिदंबरम (P. Chidambaram) को अपनी ही पार्टी के वकीलों के विरोध का सामना करना पड़ा. कोर्ट रूम के बाहर चिदंबरम के खिलाफ जमकर नारे लगे और उन्हें काले झंडे भी दिखाए गए. विरोध कर रहे वकीलों ने उन्हें TMC का एजेंट बताया.
क्यों हुआ विरोध ?
पी. चिदंबरम कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhury) की दायर एक PIL के खिलाफ पैरवी करने के लिए कलकत्ता हाई कोर्ट पहुंचे थे. लोकसभा सांसद चौधरी इस वक्त पश्चिम बंगाल में कांग्रेस प्रभारी हैं . अधीर रंजन चौधरी ने ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए साल 2018 में एक याचिका दाखिल की थी. इसमें उन्होंने मांग की थी कि मामले की जांच CBI से करवाई जाए.
क्या है मामला?
बता दें कि मामला पश्चिम बंगाल की मेट्रो डेयरी (Metro Dairy) के 47 प्रतिशत शेयर केवेंटर ऐग्रो लिमिटेड (Kvenders Agro Pvt Ltd) को बेचने का था. आरोप है कि कंपनी ने शेयर खरीदने के बाद 15% शेयर सीधे सिंगापुर की कंपनी को ट्रांसफर कर दिए. इसी मामले में पी. चिदंबरम केवेंटर ऐग्रो लिमिटेड की तरफ से कोर्ट पहुंचे थे. उन्होंने कोर्ट से अधीर रंजन की PIL को खारिज करने की मांग की है. कार्ट की कार्यवाही के बाद जब चिदंबरम बाहर जाने लगे तो वकीलों ने नारेबाजी शुरू कर दी.