कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के घर (Rahul Gandhi house) दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के पहुंचने के कांग्रेस नेताओं का (Congress Leader) गुस्सा फूट पड़ा हैं. इनका कहना है कि गृहमंत्री शाह के आदेश के बाद ही दिल्ली पुलिस राहुल के घर पहुंची है क्योंकि पुलिस किसी राष्ट्रीय नेता के घर में घुसने की हिम्मत ऐसे नहीं कर सकती.
पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा खुद राहुल गांधी के घर के बाहर पहुंचे और पूछा कि आखिर दिल्ली पुलिस किस नियम के तहत राहुल के घर पहुंची है, जबकि यात्रा को खत्म हुए 45 दिन से ज्यादा हो चुके हैं। उधर राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि आखिर दिल्ली पुलिस की हिम्मत कैसे हो गई कि वे राहुल के घर तक पहुंच गए. वहीं कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि दिल्ली पुलिस आखिर राहुल से 45 दिन बाद क्यों पूछताछ करना चाहती है ? अगर वे इतना चिंतित हैं, तो फरवरी में उनके पास क्यों नहीं गए? राहुल गांधी की लीगल टीम इस मामले में कानून के तहत काम करेगी?