Digvijaya Singh: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह एक बार फिर सर्जिकल स्ट्राइक (Surgical Strike) पर सवाल खड़े किए हैं. कांग्रेस नेता ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक की बात करते हैं कि हमने इतने लोग मार गिराए, लेकिन प्रमाण कुछ नहीं. मोदी सरकार (Modi government) पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि केवल झूठ के पुलिंदे पर यह राज कर रहे हैं. दिग्विजय सिंह ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक की कोई रिपोर्ट संसद में नहीं रखी गई.
दिग्विजय सिंह ने आगे कहा कि BJP की सरकार केवल हिंदू-मुसलमान में नफरत (Hindu-Muslim hatred) फैला रही है और कोई काम नहीं कर रही. कहते थे धारा 370 हटने के बाद आतंकवाद (terrorism) समाप्त हो जाएगा, हिंदुओं का बोलबाला हो जाएगा, लेकिन जब से धारा 370 हटी है, आतंकवाद बढ़ा है.
यह भी पढ़ें: Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी संग शिवसेना नेता संजय राउत की कदमताल, कही ये बात