Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव का बिगुल बजते ही EVM को लेकर भी आरोपों का दौर शुरू हो गया है. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राजगढ़ से कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजय सिंह ने EVM पर सवाल उठा दिया. तो वहीं मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने दिग्विजय के बयान पर करारा पलटवार किया है.
सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा, "आप सब बैलेट पेपर से लोकसभा चुनाव कराना चाहते हैं या मशीन से? जो लोग मशीन के पक्ष में हैं वे अपना हाथ उठाएं. भीड़ जवाब देती है 'हमें मशीनें पसंद नहीं हैं'."
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के बयान पर मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा, "क्या दिग्विजय सिंह यह तय करेंगे? चुनाव कराने का काम चुनाव आयोग का है. हार का डर इतना सता रहा है तो लड़ क्यों रहे हैं? कानून और चुनाव आयोग अपना काम करेगा वे थोड़ी तय करेंगे."
Lok Sabha Polls: ममता बनर्जी ने BJP को दी 200 सीट का आंकड़ा पार करने की चुनौती, किया ये दावा