अविश्ववास प्रस्ताव पर सदन में कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने विपक्ष की कमान संभाली. इस दौरान गौरव गोगोई ने कहा कि हम मणिपुर हिंसा की आवाज के लिए प्रस्ताव लाए हैं. गोगोई ने कहा कि पीएम मोदी ने मौनव्रत रखा हुआ है और इसे ही तोड़ने के लिए विपक्षी गठबंधन ये अविश्वास प्रस्ताव लाया है. गौरव गोगोई ने कहा कि पीएम अपनी भून कबूलना नहीं चाहते और हमारे लिए दल से पहले देश है, यही हमारा राष्ट्रवाद है. गोगई ने इसके साथ ही पीएम मोदी के मणिपुर ना जाने पर भी सवाल उठाया और कहा कि उन्होंने हिंसाग्रस्त इलाके का दौरा क्यों नहीं किया. उन्होंने आरोप लगाया कि मणिपुर में डबल इंजन की सरकार फेल हो चुकी है.
No Conidence Motion: अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा शुरू, राहुल नहीं गोगोई ने संभाली कमान