अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के महासचिव के सी वेणुगोपाल (KC Venugopal) ने 'भारत जोड़ो यात्रा' (Bharat Jodo Yatra) के दौरान पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से जुड़ा एक किस्सा शेयर करते हुए उनकी प्रतिबद्धता की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि जब भारत जोड़ो यात्रा कन्याकुमारी से शुरू होने के बाद तीसरे दिन केरल में प्रवेश की तो राहुल गांधी के घुटने की परेशानी गंभीर हो गई थी. राहुल का दर्द इतना गंभीर था कि उन्होंने खुद यात्रा छोड़ने और नेताओं को जारी रखने का सुझाव दिया. इसके बाद राहुल द्वारा सुझाए गये एक फिजियोथिरेपिस्ट आए और दर्द का इलाज किया.
ये भी पढ़ें : Ramcharitmanas: 'श्री राम पर टिप्पणी करने वाला ना सनातनी और ना समाजवादी', SP नेता ने मौर्य पर बोला हमला
राहुल की यात्रा छोड़ने का मन बना लिया था इसकी जानकारी देर रात मुझे प्रियंका गांधी से हुई. उन्होंने अपने भाई की दिक्कत बताते हुए अभियान अन्य वरिष्ठ नेताओं को यात्रा की कमान सौंपने का सुझाव दिया. कांग्रेस नेता ने कहा कि राहुल गांधी की तरफ से सुझाए गए एक फिजियोथेरेपिस्ट यात्रा में शामिल हुए और उनके इलाज से दर्द ठीक हो गया.