कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) वाड्रा मध्यप्रदेश के दौरे पर हैं. माना जा रहा है कि ग्वालियर (Gwalior) में सिंधिया के गढ़ में वो सिंधिया परिवार को टारगेट कर चुनाव अभियान की शुरुआत करने जा रही हैं. यहां लगे पोस्टर इसकी ओर इशारा कर रहे हैं. पोस्टर में लिखा गया है कि 'लक्ष्मीबाई लड़ी थी गोरों से, प्रियंका दीदी अब लड़ना है चोरों से' पोस्टर में इशारों इशारों में सिंधिया परिवार को गद्दार भी कहा गया है. इससे पहले प्रियंका झांसी की रानी लक्ष्मी बाई के समाधि स्थल पर गई और पुष्पांजलि अर्पित किया. प्रियंका के साथ कांग्रेस नेता कमलनाथ समेत राज्य के दूसरे कई नेता मौजूद रहे.
प्रियंका गांधी के कार्यक्रम को देखते हुए पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव, प्रभारी महासचिव जयप्रकाश अग्रवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक सिंह सहित बड़े नेता तीन दिन से ग्वालियर ने डेरा डाल रखा है.
Modi Surname Case: 'मोदी सरनेम' मामले में राहुल की नहीं टली मुसीबत, 4 अगस्त को आएगा फैसला