कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तेलंगाना पहुंचकर एक टिफिन गाड़ी में डोसा बनाया. राहुल गांधी का डोसा बनाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है और लोग मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. तेलंगाना कांग्रेस ने भी राहुल गांधी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर की हैं.
राहुल गांधी को तेलंगाना के पारंपरिक रीति-रिवाजों में शामिल होते हुए भी देखा जा सकता है. तेलंगाना के जगतियाल में जनता को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "जहां भी हम चुनाव लड़ते हैं महाराष्ट्र हो, राजस्थान हो या असम हो वहां पर भाजपा की मदद करने के लिए AIMIM अपने उम्मीदवार खड़े कर देती है." राहुल ने कहा कि ये तीनों- BRS, BJP और AIMIM मिले हुए हैं."
राहुल ने कहा कि, "मैं भाजपा के खिलाफ लड़ता हूं, मेरे खिलाफ 24-25 मामले हैं. मेरी लोकसभा सदस्यता भी निलंबित कर दी गई थी. राहुल बोले कि, "उन्होंने मेरा घर छीन लिया, जब वो मेरा घर ले रहे थे तो काफी अच्छा लगा." राहुल ने कहा कि, "मुझे घर की जरूरत नहीं है, पूरा भारत ही मेरा घर है."
Rapid Rail: PM मोदी ने पहली 'नमो भारत' रैपिड रेल को दिखाई हरी झंडी, यात्रियों को होंगी ये सुविधाएं