Bharat Jodo Nyay Yatra: असम के दमदमा में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि "असम के मुख्यमंत्री यात्रा के लिए जो कर रहे हैं इससे यात्रा को फायदा हो रहा है. असम में मुख्य मुद्दा यात्रा बन चुकी है. ये तो इनका (भाजपा) डराने का तरीका है. हमारा न्याय का संदेश गांव-गांव में जा रहा है क्योंकि जनता पूछ रही है कि ये क्या हो रहा है? साफ है कि विपक्ष की लड़ाई कौन लड़ रहा है."
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि ''जो प्रचार हमें नहीं मिला होगा, ऐसा करके असम के सीएम और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हमारी मदद कर रहे हैं. अब, असम में मुख्य मुद्दा यात्रा है. यह उनकी डराने-धमकाने की रणनीति है. न्याय का हमारा संदेश लोगों तक पहुंच रहा है.''
बता दें कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प की ख़बरों के बीच इस मामले में असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा ने DGP से बात कर राहुल गांधी के खिलाफ केस दर्ज करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि 'ये असमिया संस्कृति का हिस्सा नहीं हैं. हम एक शांतिपूर्ण राज्य हैं. ऐसी नक्सली रणनीति हमारी संस्कृति से पूरी तरह अलग हैं'.
Assam सीएम हिमंता का राहुल गांधी के खिलाफ केस दर्ज करने का निर्देश