Lok Sabha Speaker: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने भाजपा सांसद ओम बिरला को 18वीं लोकसभा का स्पीकर चुने जाने पर बधाई दी. राहुल गांधी ने कहा, "हमें विश्वास है कि विपक्ष को बोलने की अनुमति देकर, हमें भारत के लोगों का प्रतिनिधित्व करने की अनुमति देकर, आप भारत के संविधान की रक्षा करने का अपना कर्तव्य निभाएंगे. एक बार फिर आपको और सदन के सभी सदस्यों को बधाई देना चाहता हूं जिन्होंने चुनाव जीता है."
वहीं समाजवादी पार्टी सांसद और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "लोकसभा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष को बहुत बधाई देता हूं...जिस पद पर आप बैठे हैं इससे बहुत गौरवशाली परंपराएं जुड़ी हुई हैं...लोकसभा के अध्यक्ष के रूप में आप हर सासंद और हर दल को बराबरी का मौका और सम्मान देंगे. निष्पक्षता इस महान पद की महान जिम्मेदारी है...हम सबकी अपेक्षा है कि किसी भी जनप्रतिधि की आवाज ना दबाई जाए."
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Speaker: ओम बिरला चुने गए लोकसभा अध्यक्ष, PM मोदी और राहुल गांधी स्पीकर को चेयर तक लेकर गए