लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपने भाषण से हटाई गई टिप्पणियों और अंशों को लेकर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को पत्र लिखा. इस लेटर में राहुल गांधी ने टिप्पणियों को बहाल किए जाने की बात कही. राहुल ने लिखा, "यह देखकर स्तब्ध हूं कि जिस तरह से भाषण के काफी हिस्से को निष्कासन की आड़ में कार्यवाही से हटा दिया गया है...टिप्पणियों को रिकॉर्ड से हटा देना संसदीय लोकतंत्र के सिद्धांतों के खिलाफ है."
राहुल गांधी ने भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर के भाषण का जिक्र करते हुए कहा, "यह आरोपों से भरा था लेकिन हैरानी की बात है कि केवल एक ही शब्द कार्यवाही से हटाया गया. चुनिंदा तरीके से कार्यवाही से भाषण के अंश हटाना तर्कसंगत नहीं, हटाए गए अंशों को फिर से कार्यवाही में शामिल किया जाए."
इससे पहले इस मुद्दे पर राहुल गांधी, पीएम मोदी पर भी निशाना साधते हुए नजर आए थे. लोकसभा में अपने भाषण के हटाए गए अंशों पर विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, "मोदी जी की दुनिया में सच्चाई को मिटाया जा सकता है लेकिन हकीकत में सच्चाई को मिटाया नहीं जा सकता है. जो कहा और जो कहना था कह दिया, वह सच्चाई है, अब उन्हें जो मिटाना है मिटाएं."
Parliament Session: पेपर लीक से लेकर EVM तक लोकसभा में बोले अखिलेश यादव