Congress Leader Acharya Pramod Krishnam: कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम अक्सर अपने बयानों से पार्टी को मुश्किल में डालते रहते हैं. दिवाली पर पहले उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कुछ नेता राम से ही नहीं गाय, गंगा, गीता और गायत्री से भी नफरत करते हैं. इसके बाद आचार्य प्रमोद कृष्णम ने अपनी पार्टी के महासचिव रणदीप सुरजेवाला पर विधायक रहते हुए बीजेपी के उम्मीदवार सुभाष चंद्रा को राज्यसभा चुनाव जितवाने का आरोप लगाया. बता दें कि रणदीप सुरजेवाला ने प्रमोद कृष्णम को महत्वहीन बताया था.
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने एक्स पर लिखा, ''कांग्रेस के भाग्य की विडंबना यही है कि एक ऐसे लफ़ंडर को पार्टी का महासचिव बना रखा है जिसने राज्य सभा के चुनाव में विधायक रहते हुए भाजपा के उम्मीदवार और Zee न्यूज़ के मालिक सुभाष चंद्रा को जितवाने का पाप सिर्फ़ एक अश्लील CD के प्रसारण को रुकवाने के लिये किया.''