कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से ED की पूछताछ को लेकर कांग्रेस (Congress) पूरे देश में प्रदर्शन कर रही है. ED ने राहुल से लगातार तीन दिन तक पूछताछ की है. गुरुवार को पेशी से उन्हें राहत मिली है. लेकिन शुक्रवार को ED एक बार फिर से राहुल से पूछताछ करेगी. हैदाराबाद में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी से ED की पूछताछ को लेकर विरोध प्रदर्शन किया.
इस दौरान कांग्रेस की राज्यसभा सांसद रेणुका चौधरी ( Renuka Chowdhury) ने पुलिसकर्मी से बदसलूकी की. इतना ही उन्होंने एक पुरुष पुलिसकर्मी का कॉलर पकड़ लिया. पुलिसवालों के बीच-बचाव के बाद उन्होंने पुलिसकर्मी का कॉलर छोड़ा. रेणुका चौधरी इस दौरान पुलिसवालों के साथ बहस करती भी नजर आई. इसके बाद रेणुका चौधरी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया और अपने साथ गाड़ी में ले गए.
विवाद बढ़ने के बाद इस मामले पर रेणुका चौधरी ने अपनी सफाई पेश की है. उन्होंने कहा कि मौके पर उनका संतुलन बिगड़ गया था. तभी उन्होंने सामने खड़े पुलिसकर्मी को पकड़ लिया. हालांकि उन्होंने दावा किया कि खुद को साबित करने के लिए पास कोर्ट में सबूत के तौर पर पेश करने के लिए काफी वीडियो फुटेज मौजूद हैं.
वहीं राजधानी दिल्ली (Delhi) में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा काटा. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने महिला सांसद जोतिमणि का वीडियो ट्वविटर पर शेयर किया. ये वीडियो 15 जून का है. उन्होंने दिल्ली में हुए कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान दिल्ली पुलिस पर कपड़े फाड़ने और अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया. उन्होंने इसे लोकतंत्र का अपमान बताया. उन्होंने दिल्ली पुलिस की निंदा करते हुए लोकसभा स्पीकर ओम बिरला (Om Birla) से इस मामले में तुरंत कार्रवाई की मांग की.