लंदन (London) में दिए बयान की वजह से राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को अब अपनी पार्टी में ही विरोध का सामना करना पड़ रहा है. राजस्थान (Rajasthan) के पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह के बेटे और खुद को सचिन पायलट का समर्थक बताने वाले अनिरुद्ध (Anirudh) ने ट्वीट कर राहुल गांधी के बयान की निंदा की है.
अनिरुद्ध ने ट्वीट किया कि क्या वो पागल हो गए हैं जो अपने ही देश का अपमान दूसरे देश की संसद में कर रहे हैं या शायद वो इटली को ही अपनी मातृभूमि मानते हैं. बता दें कि राहुल ने ब्रिटिश सांसदों से कहा था कि भारत की लोकसभा में विपक्ष के लिए माइकों को बंद कर दिया जाता है.