कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने उम्मीद जताई कि आगामी लोकसभा चुनाव में विपक्षी दलों का INDIA गठबंधन बेहतर प्रदर्शन करेगा. न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक सचिन पायलट ने कहा कि, भारतीय जनता पार्टी नीत राजग गठबंधन, INDIA गठबंधन से घबरा गया है.
सचिन पायलट ने दौसा में मीडिया से कहा, "INDIA गठबंधन बहुत बेहतर स्थिति में है तथा सत्तासीन भाजपा इस बात से घबराई हुई है कि अगर विपक्ष एकजुट होकर चुनाव लड़ेगा तो चुनौती खड़ी होगी." कांग्रेस नेता के अनुसार उन्हें पूरा विश्वास है कि, "आगामी चुनाव में 'इंडिया' गठबंधन बेहतर प्रदर्शन करेगा."
सचिन पायलट ने कहा, "बहुत जल्द हमारे बीच सीट का बंटवारा होगा और हम लोग चुनाव अभियान में जुट जायेंगे." राजस्थान की करणपुर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की जीत पर पायलट ने कहा कि, "यह सत्तारूढ़ भाजपा के लिए एक झटका भी है और जनता ने इस सरकार को सावधान करने का मन बना लिया."
Goa Murder Case: CEO मां को छह दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया, ऐसे खुला बेटे की हत्या का राज...