Shashi Tharoor: कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने 2024 चुनाव को लेकर अहम बयान दिया है. उनका कहना है कि वो तिरुवनंतपुरम से इस बार ऐसे चुनाव लड़ेंगे जैसे उनका ये आखिरी चुनाव हो. थरूर ने कहा कि 'मेरा मानना है कि एक समय ऐसा आता है जब युवा लोगों के लिए जगह बनाई जाती है' उन्होने कहा कि 2024 में होनेवाला चुनाव उनका आखिरी चुनाव होगा. थरूर का ये बयान अब वायरल हो रहा ह. इस पर उन्होने सफाई दी है.
उनका कहना है कि मेरा मानना है कि "एक समय आता है जब आपको युवा लोगों के लिए जगह बनानी होती है ये मेरी सोच है. लेकिन राजनीति में कभी ना मत कहो" चलता है.