कांग्रेस के सीनियर नेता सुबोधकांत सहाय ( Subodh Kant Sahay) ने दिल्ली के जंतर-मंतर (jantar-mantar) में पार्टी के सत्याग्रह मंच से पीएम मोदी (Narendra Modi) के खिलाफ विवादित टिप्पणी की. सुबोधकांत सहाय ने कहा, "मुझे तो लगता है हिटलर (Hitler) का सारा इतिहास इसने पार कर लिया. हुड्डा साहब बड़े गांव की भाषा में समझा रहे थे. हिटलर ने भी ऐसी संस्था बनाई थी जिसका नाम था खाकी, सेना के बीच उसने बनाया था. मोदी हिटलर की राह चलेगा तो हिटलर की मौत मरेगा. याद रखो मोदी.''
ये भी पढ़ें-Bharat Bandh: भारत बंद का दिल्ली की सड़कों पर असर, घंटों जाम में फंसी गाड़ियां
इससे पहले सुबोधकांत सहाय ने कहा कि बीजेपी ने हमारी दो-दो तीन तीन चुनी हुई सरकारों को गिराने का काम किया है. मोदी जो मदारी के रूप में आकर इस देश में पूरी तरह से तानाशाही के रूप में आ गया है. बता दें कि कांग्रेस राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ और सेना में भर्ती के मोदी सरकार की लाई गई अग्निपथ स्कीम का विरोध करने के लिए जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन कर रही है. विवाद बढ़ने के बाद सुबोधकांत सहाय ने अपने बयान को लेकर सफाई दी.