5 राज्यों के विधानसभा चुनाव (Assembly elections) में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस (Congress) में मंथन जारी है. चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के घर पर बैठकों का दौर जारी है. 3 दिनों में ये दूसरा मौका है जब प्रशांत किशोर 10 जनपथ पहुंचे और कांग्रेस के बड़े नेताओं के साथ बैठक की. बैठक में कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह, ए.के एंटनी, अंबिका सोनी, केसी वेणुगोपाल, रणदीप सिंह सुरजेवाला, जयराम रमेश और मुकुल वासनिक मौजूद थे.
बैठक से गायब रहे राहुल गांधी
इस बैठक को आगामी चुनाव के लिहाज से अहम माना जा रहा है, लेकिन अहम बात यह रही की मीटिंग में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) मौजूद नहीं थे. पार्टी के लिहाज से महत्त्वपूर्ण बैठक होने के बाद भी राहुल विदेश दौरे पर चले गए, जबकि प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) मौजूद रहीं.
6 राज्यों में होने हैं विधानसभा चुनाव
बता दें कि अगले डेढ़ साल में 6 बड़े राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं. इस साल के दिसंबर तक हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) और गुजरात (Gujarat) में विधानसभा चुनाव होंगे. इन दोनों राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर तमाम छोटी-बड़ी पार्टियों ने तैयारी तेज करदी है.