Congress Meeting: कांग्रेस ने एक बार फिर वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी को संसदीय दल का नेता चुना है. लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार आज कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की बैठक हुई. बैठक में कांग्रेस चुनाव नतीजों की समीक्षा की गई, साथ ही भविष्य की रणनीति पर भी मंथन हुआ.
इसके अलावा पार्टी की संसदीय दल की बैठक में सोनिया गांधी को संसदीय दल का नेता चुना गया. बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोनिया गांधी के नाम का प्रस्ताव रखा जिसका सभी सांसदों ने समर्थन किया. अब लोकसभा में कांग्रेस का नेता कौन होगा इसका फैसला सोनिया गांधी पर छोड़ दिया गया है.
बैठक संसद भवन के सेंट्रल हॉल में हुई बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी और राहुल गांधी भी मौजूद रहे. इसके अलावा कांग्रेस के लोकसभा चुनाव 2024 में चुने गये 99 सांसद भी मौजूद थे