कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी (Pramod Tiwari) ने राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे (mallikarjun kharge)के बयान को संसद की कार्यवाही से हटाने की बात को सदन में उठाया. इसी दौरान उन्होंने कुछ ऐसा कहा, जिसके बाद राज्यसभा(Rajyasabha) में ठहाके गूंजने लगे. प्रमोद तिवारी ने खड़गे के भाषण के कुछ अंश को निकाले जाने को नियम 262 और 263 का उल्लंघन बताया और कहा कि शायरी तो प्यार-मोहब्बत के साथ की जाती है. इसे नहीं निकाला जाना चाहिए सर. इस पर सभापति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) ने कहा कि मेरी समझ में ये नहीं आता कि शायरी प्यार-मोहब्बत के साथ होती है कि प्यार-मोहब्बत से शायरी होती है.
ये भी देखे:CM गहलोत ने सदन में पढ़ दिया पुराना बजट, विपक्ष ने किया हंगामा...रोकनी पड़ी कार्यवाही
जब राज्यसभा में जमकर लगे ठहाके
इसके बाद प्रमोद तिवारी ने जगदीप धनखड़ (Pramod Tiwari) से सवाल किया कि आपको कितनी बार प्यार हुआ है, मुझे ये बता दीजिए. प्रमोद तिवारी के इस सवाल पर सदन में मौजूद हर कोई सदस्य मुस्कुरा उठा. सभापति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) भी इस पर खुद को मुस्कराने से नहीं रोक सके. प्रमोद तिवारी ने इस पर कहा कि जब याद आ जाए तो बता दीजिएगा कि आपने कितनी बार प्यार-मोहब्त में शायरी (Poetry)की है.
ये भी पढ़े:SC में उठी भारत में BBC पर बैन लगाने की मांग, कोर्ट ने खारिज की याचिका...कहा-इसमें कोई मेरिट नहीं