Lok Sabha Election 2024: टीएमसी (TMC) द्वारा पश्चिम बंगाल की सभी 42 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा करने पर कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा कि ''कांग्रेस ने बार-बार पश्चिम बंगाल में टीएमसी के साथ सम्मानजनक सीट-शेयरिंग समझौते की अपनी इच्छा व्यक्त की है.''
जयराम रमेश ने कहा कि ''कांग्रेस ने हमेशा कहा है कि इस तरह के समझौते को बातचीत के माध्यम से अंतिम रूप दिया जाना चाहिए, न कि एकतरफा घोषणाओं से. उन्होंने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस हमेशा से चाहती थी कि INDIA ग्रुप एक साथ मिलकर भाजपा से लड़े.''
बता दें कि टीएमसी (TMC) ने पश्चिम बंगाल की 42 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. कूचबिहार से जगदीश बसुनिया, जलपाईगुड़ी से निर्मल राय, दार्जिलिंग से गोपाल लामा, बहरामपुर से यूसुफ पठान और कृष्णा नगर से महुआ मोइत्रा को टिकट दिया गया है.
Lok Sabha Polls: क्रिकेटर यूसुफ पठान को अधीर रंजन के खिलाफ टिकट, महुआ समेत TMC ने उतारे 42 उम्मीदवार