Bharat Jodo Nyay Yatra: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मध्य मुंबई में डॉ बी आर आम्बेडकर के स्मारक चैत्यभूमि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करके और संविधान की प्रस्तावना पढ़कर अपनी 63-दिवसीय 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' का समापन किया. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष के साथ उनकी बहन और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी थीं.
इससे पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "ये यात्रा मुंबई में नहीं धारावी में समाप्त हो रही है. धारावी भारत के हुनर का कैपिटल है. भारत में लड़ाई हुनर और दलालों के बीच में है, धारावी और अडानी के बीच में है. इसलिए यात्रा में हमने न्याय शब्द जोड़ दिया. पूरे देश में गरीबों, किसानों, मजदूरों के साथ अन्याय हो रहा है. जहां भी हम देखें वहा 2-3 नाम दिखाई देते हैं. धारावी की जमीन आपकी है. आपके मेहनत की जमीन है. ये जमीन वे ही दलाल लोग आपसे छीनने की कोशिश कर रहे हैं."
धारावी में जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल ने जातिगत जनगणना के कांग्रेस के वादे को दोहराया और कहा कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आई तो गरीब महिलाओं को उनके बैंक खातों में हर साल एक लाख रुपये मिलेंगे.
राहुल ने अडाणी समूह को दी गई धारावी के पुनर्विकास से संबंधित परियोजना का जिक्र करते हुए कहा, ''धारावी आपकी है और आपकी ही रहनी चाहिए. आपके कौशल का सम्मान किया जाना चाहिए और इस स्थान को देश का विनिर्माण केंद्र बनना चाहिए.''
Haryana News: हरियाणा के रेवाड़ी में एक फैक्ट्री में बॉयलर फटा, दर्जनों घायल अस्पताल में भर्ती