वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन (Nirmala Sitharaman)ने बुधवार को वित्त वर्ष 2023-24 का बजट पेश किया. बजट पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi)ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने बजट को निराशाजनक करार दिया है. राहुल गांधी ने ट्वीट(tweet) किया कि 'मित्र काल' बजट में- नौकरियां पैदा करने के लिए कोई विजन नहीं, महंगाई से निपटने की कोई योजना नहीं है, असमानता को दूर करने का कोई इरादा नहीं है.'
ये भी देखे: हाफ शर्ट में संसद पहुंचे राहुल का कांग्रेस नेताओं ने किया स्वागत, लगाए जिंदाबाद के नारे
सरकार के पास कोई रोडमैप नहीं-राहुल गांधी
राहुल गांधी (Rahul Gandhi)ने आगे कहा कि 1% सबसे अमीर 40% संपत्ति के मालिक हैं, 50% सबसे गरीब 64% जीएसटी का भुगतान करते हैं, 42% युवा बेरोजगार हैं- फिर भी, पीएम को परवाह नहीं है. यह बजट साबित करता है कि भारत के भविष्य के निर्माण के लिए सरकार के पास कोई रोडमैप नहीं है. कांग्रेस के अन्य नेताओं ने भी बजट की आलोचना करते हुए सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे(Mallikarjun Kharge) ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार का बजट भारतीय जनता पार्टी पर जनता के लगातार गिरते विश्वास का सबूत है और इसे सिर्फ चुनाव को ध्यान में रखकर बनाया गया है. उन्होंने यह भी कहा कि बजट में महंगाई, बेरोजगारी और किसानों के संदर्भ में कोई समाधान ढूंढने का प्रयास नहीं हुआ है.
ये भी पढे: करीब 6 लाख करोड़ रुपये हुआ रक्षा बजट पर चीन से अब भी तीन गुना कम!